Police Constable Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए शानदार मौका ! पुलिस विभाग में 3500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन...
Police Constable Recruitment 2022: Great opportunity for 10th pass! Vacancy for more than 3500 posts in Police Department, apply soon... Police Constable Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए शानदार मौका ! पुलिस विभाग में 3500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन...




Police Constable Recruitment 2022 :
युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. तमिलनाडु यूनिफॉर्मेड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है. (Police Constable Recruitment 2022)
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक tnusrb.tn.gov.in के जरिए भी इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक TNUSRB Constable Recruitment 2022 पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3552 रिक्त पद भरे जाएंगे. (Police Constable Recruitment 2022)
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 7 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अगस्त
रिक्ति विवरण :
कुल पदों की संख्या- 3552
ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल
ग्रेड II जेल वार्डर
फायरमैन
योग्यता मानदंड :
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना चाहिए. साथ ही तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. (Police Constable Recruitment 2022)