IAS Interview Questions : IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल, सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? – जानिए सवालों के जवाब….

IAS Interview Questions: Very special question asked in IAS interview, what is cigarette called in Hindi? Know the answers to the questions. IAS Interview Questions : IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल, सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? – जानिए सवालों के जवाब.

IAS Interview Questions : IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल, सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? – जानिए सवालों के जवाब….
IAS Interview Questions : IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल, सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? – जानिए सवालों के जवाब….

IAS Interview Questions :

 

IAS इंटरव्यू: IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेता है तो उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास।

New Delhi वैसे देखा जाए तो ऐसे बहुत से सवाल होते हैं जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं परंतु आईएएस इंटरव्यू प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का आखिरी चरण है,

IAS इंटरव्यू में कुछ ऐसे सिर घुमा देने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब पता होने के बावजूद भी उम्मीदवार सोच में पड़ जाता है। (IAS Interview Questions)

IAS इंटरव्यू सवाल – जवाब

अगर यहां पर जरा सी भी गलती हुई तो सीधा रिजेक्ट किया जाता है। आज हम आपको IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

IAS इंटरव्यू में पूछा बेहद खास सवाल, सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? –जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहते हैं।

 

सवाल- लोहा कैसे बनाया जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, अयस्क से लोग लोहा बनाते हैं। आपको बता दें कि यह धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है। यह धरती के अंदर चौथा सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज होता है। (IAS Interview Questions)

IAS इंटरव्यू सवाल- आपकी जेब में 5 चॉकलेट्स हैं, दो आपने निकाल ली तो आपके पास कितनी चॉकलेट्स बचीं?

जवाब- इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। अक्सर लोग इस सवाल को सुनने के बाद काफी सोच-विचार में पड़ जाते हैं परंतु अगर आप इस सवाल को ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको इसका सही जवाब मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है “पांच”, क्योंकि जेब में पांच चॉकलेट्स हैं, अगर दो हमने निकाल भी ली तो हमारे पास तो 5 ही चॉकलेट्स बचेगी।

सवाल- दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है तुआटरा। जी हां, तुआटरा एक ऐसा जानवर होता है जिसकी 3 आंखें होती हैं। यह जानवर सिर्फ न्यूजीलैंड में ही पाया जाता है।

सवाल- कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “राज्यपाल।” (IAS Interview Questions)