वार्षिक परीक्षाफल का सामूहिक वितरण आयोजन स्कूल प्रांगण में हुआ संपन्न...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - आज दिनाँक 29 मार्च 2023 दिन बुधवार को सरस्वती इंग्लिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया ,जिसमे की बरडीहा थाना के थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय जी के द्वारा एवं स्कूल के प्रधानाचार्य-श्री जय शंकर विश्वकर्मा ,डाइरेक्टर-श्री अभिषेक विश्वकर्मा, सभी शिक्षकगण और गणमान्य अभिभावकगण दीप प्रज्वलित करके एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर पूजा अचर्ना करके परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम को शुरुआत किया गया,जिसमे की थाना प्रभारी श्री संतोष सर ने सभी बच्चों को वर्ग 1 से 7वीं तक के बच्चों को जिसमे की वर्ग 1 में प्रथम- -विवेक कुमार ,द्वितीय-खुशबू कुमारी, और तृतीय-अंकित कुमार -,वर्ग 2 में प्रथम -प्रिंस पांडेय ,द्वितीय-राज बहादुर कुमार ऒर तृतीय- विमलेश कुमार यादव,वर्ग 3 में प्रथम -पीयूष कुमार,द्वितीय - कुमारी कंचन चौधरी,तृतीय-अभिमन्यु मेहता ,वर्ग 4 में- प्रथम -रंजन कुमार,द्वितीय-शिवानी कुमारी,तृतीय-प्रणव पांडेय ,वर्ग 5 में - प्रथम - रौशन कुमार मेहता ,द्वितीय-पंकज कुमार यादव,तृतीय-पूजा कुमारी,वर्ग 6 में -प्रथम -बिटू विश्वकर्मा, द्वितीय- आदर्श कुमार ,तृतीय-चंदन कुमार यादव ,वर्ग 7 में -प्रथम-चित्रलेखा कुमारी ,द्वितीय-शिवानी रानी,तृतीय-सुमंत कुमार आने वाले सभी बच्चों को अपने हाथों से परीक्षाफल एवं शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि सभी बच्चों को अभिभावक स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते है और सभी बच्चें पढ़ते भी है पर प्रथम सभी बच्चे नही आते है कुछ ही बच्चे आते हैं और जो बच्चे बच्चे प्रथम आये है उन्हें ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नही है वो और मेहनत करें और जो बच्चे का कम नंबर आया है उन्हें ज्यादा हतोत्साहित होने की भी जरूरत नही है वो और मेहनत करें ,आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कीजिए और अपना भविष्य को उज्ज्वल बनाइए यही मेरी कामना हैं सभी बच्चों को और सड़क सुरक्षा को लेकर भी सभी अभिभावकों को बताया गया कि 18 से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी न दें एवं बच्चों को स्कूल सुरक्षित पहुचाएं और ले जायें और बिना हेलमेट और लाइसेंस का न चलें और सुरक्षित रहें वही मौके पर उपस्थित शिक्षकगण जय शंकर सर,अभिषेक सर,दया सर,राकेश सर,अजय सर,सुमन मैम ,सोनी मैंम ,चंचल मिस,दुर्गा मिस,सभी गणमान्य अभिभावकगण श्री छोटे कुमार मेहता , अक्षयबर प्रजापति, राजेश प्रजापति ,मंडल चौधरी ,अजीत मेहता ,सुरेंद्र प्रजापति ,कमलेश प्रजापति ,विजय विश्वकर्मा, परशुराम चंद्रवंशी, सुरेंद्र नाथ दुबे ,प्रदीप पांडे ,लोकनाथ राम, राहुल विश्वकर्मा, मिथिलेश विश्वकर्मा ,मुकेश कुमार, विकास कुमार ,परशुराम यादव , महेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र यादव ,हीरालाल यादव ,सभी गणमान्य अभिभावक गण उपस्थित थे।