Navy Agniveer Bharti 2022: भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, सेना में नौकरी के लिए यहाँ करें आवेदन...
Navy Agniveer Bharti 2022: Bumper recruitment for various posts in Indian Navy, apply here for army jobs... Navy Agniveer Bharti 2022: भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, सेना में नौकरी के लिए यहाँ करें आवेदन...




Navy Agniveer Bharti 2022:
भारतीय नौसेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 1 जुलाई से शुरू कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई के बाद शुरू होगी. नौसेना में भर्ती की अंतिम तारीख 11 जुलाई है. (Navy Agniveer Bharti)
उम्मीदवार सेना की वेबसाइट पर करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 2800 अग्निवीर एसएसआर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें महिलाओं के लिए 560 सीटें हैं.(Navy Agniveer Bharti)
नौसेना में कैंडिडेट की कितनी होनी चाहिए कद काठी:
नौसेना में भर्ती के लिए आने वाले कैंडिडेट में पुरुषों की लंबाई 157 सेमी और महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए. अगर किसी की लंबाई कम है तो उसको सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा.(Navy Agniveer Bharti)
कैंडिडेट की क्या होनी चाहिए आयु सीमा:
सेना में भर्ती होने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 23 साल होनी चाहिए.
कैंडिडेट को भर्ती के बाद कितना मिलेगा वेतन:
नौसेना में चयनित अग्निवीर की सैलरी पहले साल 30 हजार मिलेगी. दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार और चौथे साल 40 हजार रुपये होगी. सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा अग्निवीर कॉर्प्स फंड के लिए कटेगा. साथ ही रिटायरमेंट के वक्त जितना भी पैसा इस फंड में इकट्ठा होगा सरकार द्वारा उतने पैसे और जोड़कर अग्निवीर को ब्याज सहित दिए जाएंगे. (Navy Agniveer Bharti)
नौसेना अग्निवीर का कैसा होगा फिजिकल टेस्ट:
सेना में भर्ती होने वाले कैंडिडेट में पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किमी और महिलाओं को इतनी ही दूरी की दौड़ 8 मिनट में लगानी होगी. पुरुष अभ्यर्थी को 20 और महिला अभ्यर्थी को भी 20 उठक बैठक लगाने होंगे. पुरुष अभ्यर्थी को 12 पुश अप्स और महिला को 10 बेंट नी सिट अप करना होगा. (Navy Agniveer Bharti)
भारतीय नौसेना के 10+2 एसएसआर अग्निवीर और मैट्रिक एमआर अग्निवीर (अग्निपथ) योजना 2022 के लाभ:
- भारतीय युवा जिनकी आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच है, इस भारतीय नौसेना अग्निपथ एसएसआर अग्निवीर और एमआर अग्निवीर योजना 2022-23 में आवेदन कर सकते हैं।
- अग्निपथ युवाओं को चार साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना (नौसेना भारती) में सेवा देने की अनुमति देगा।
- अग्निवीर बनने वाले उम्मीदवारों को 4 साल और सीएपीएफ के बाद असम राइफल्स में भर्ती में 10% आरक्षण मिलेगा।
- उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश और अन्य राज्य भी पुलिस विभाग भर्ती में अग्निवीर को वरीयता देंगे।
- एलआईसी (जीवन बीमा): नौसेना के अग्निशामकों को रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के रूप में उनकी सगाई की अवधि की अवधि के लिए 48 लाख।
- नौसेना अग्निवीर अवकाश: वार्षिक: 30 दिन, बीमार अवकाश। चिकित्सा सलाह आधारित। (Navy Agniveer Bharti)