सरकार के सद्बुद्धि के लिए सचिव संघ ने किया सामूहिक हवन...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सरकार के सद्बुद्धि के लिए सचिव संघ ने किया सामूहिक हवन...
सरकार के सद्बुद्धि के लिए सचिव संघ ने किया सामूहिक हवन...

Nayabharat 

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान - विकासखंड के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विगत 14 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।आज सचिव संघ द्वारा सरकार के सद्बुद्धि के लिए प्रतीकात्मक सामूहिक हवन किया।
ज्ञात हो कि सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर विगत एक पखवाड़े से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे ग्राम पंचायत के सभी कार्य ठप पड़ा हुआ है।आज जनपद परिसर के हड़ताली पंडाल में सचिव संघ ने सामूहिक हवन किया जिससे सरकार को सद्बुद्धि आए और सचिव संघ के मांग को पूरा करे। सचिव संघ के मीडिया प्रभारी राधे कृष्ण तिवारी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे क्योंकि पूर्व में सरकार द्वारा बजट सत्र में मांग मानने की बात कही थी लेकिन बजट सत्र में भी निराशा हाथ लगा है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि समय रहते हमारी मांग स्वीकार कर ली जाए ताकि सचिव पुनः अपने काम पर लौट सके।

इस दौरान सचिव संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह,नरेंद्र कुमार, बृजेश साहू सूरज कुशवाहा, सनोहर सिंह, अरविंद साहू, उमेश्वर सिंह, सीताराम यादव, देवनारायण राजवाड़े, अरविंद कुशवाहा, सतीश चंद्र, रामप्रसाद देवबंद काशी,देवचंद, रामसेवक साहू सहित काफी संख्या में सचिव उपस्थित थे।