दुगली में होगी झरिया गंधर्व समाज का दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन...बहारराय प्रांगण में जिला स्तरीय बैठक दौरान सर्वसम्मिति से हुआ प्रस्ताव..




धमतरी जिले के झरिया गंधर्व जिला समाज का जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष दिनदयाल नेताम की अध्यक्षता में दुगली की बहारराय प्रांगण में 7 मई को आहूत हुई!बैठक के दौरान समाजिक विकास और उत्थान के साथ सामाजिक ब्यवस्था को सुचारु से संचालित करने साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा भी हुई!वहीं गंधर्व समाज का महापर्व 2024 का वार्षिक सम्मेलन,महासभा का आयोजन 18 एवं 19 मई को दो दिवसीय कार्यक्रम दुगली की बहारराय प्रांगण में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया!बैठक के दौरान गंधर्व समाज की जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चालकी,कोषाध्यक्ष हरेन्द्र टांडेश,जिला महासचिव वासुदेव मरकाम,सिहावा क्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश राम टांडेश,उपाध्यक्ष गणेशराम नागर्ची,सचिव बृजभूषण बघेल,सहसचिव बसंत टांडेश,सलाहकार शंकरदास देवदास,सेवाराम बघेल सहित मगरलोड,कुकरेल,सिहावा क्षेत्रीय समाजिक पदाधिकारियों के साथ जिले भर के झरिया गंधर्व समाज के समाजिक जन बैठक में सम्मिलित हुए!