गोकुलम विलाज कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं, महिला पार्षदा को समस्या से करवाया अवगत




भीलवाड़ा। शहर के वैभवनगर क्षेत्र में स्थित गोकुलम विलाज कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं कॉलोनीवासी। समस्या को लेकर कॉलोनी के बाशिंदो ने रविवार को वार्ड नंबर 43 की महिला पार्षदा इंदु बंसल को मौके पर बुलाकर कॉलोनी की समस्या से अवगत करवाया, समस्या का समाधान करवाने की मांग की। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमे किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नही कराई जा रही है। कॉलोनी वासियो ने महिला पार्षदा से शीघ्र ही इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं कॉलोनी की महिलाओं ने स्थानीय पार्षदा का माला पहनाकर सम्मान किया गया।
★ ज्ञात रहे कि पिछले दिनों मूलभूत सुविधाओं की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था। कॉलोनी में रहने वाले सुरेश बाहेती व महेश केशवानी ने चेतावनी देते हुए कहा था की अगर 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनीवासियों द्वारा नगर परिषद व यूआईटी का घेराव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद व यूआईटी प्रशासन की होगी।