नवाखाई ठाकुर जोहरनी महापर्व हिर्रिडीहि उपक्षेत्र बेलरगांव में धूमधाम से मनाया गया...




नगरी आदिवासियों का महापर्व नवाखाई ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज के साथ परमाह सुर गोटुल किल्लेकोर्र हिर्रिडीहि बेलर मे मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के महिला पुरुष लया लयोर व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा परिधान में पहुंचे । कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आसपास के जिले के साथ उड़ीसा से भी गोड़वाना वक्ता पधारे हुए थे जिन्होंने गोड़वाना संस्कृति रीति रिवाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए । कार्यक्रम मे पहुचे अतिथियो के द्वारा गोंडवाना नियमावली पुस्तक का विमोचन किया गया । गांव के साथ-साथ आसपास से आए कलाकारों व स्कूली बच्चों के द्वारा गोंडवाना संस्कृति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में ग्राम पटेल शम्भु लाल नेताम , टिकेश्वर ध्रुव ,मोहन मरकाम, परदेसी राम मरकाम,सोपसिंग मन्डावी, चंद्रहास मरकाम, वेद मंडावी ,प्रमोद कुंजाम ,संतोष मरकाम,पोखन लाल नेताम, तानुज चन्द्र ध्रुव,पुनाऊ राम मंडावी ,रूपराय नेताम,रोशन लाल नेताम ,बिरेंद्र मरकाम,राजेश्वर नेताम ,नीरजा नेताम ,अंकालू नेताम,राकेश कुन्जाम,हेमंत मरकाम,पीयुष,सतीश,हेमराज नेताम, चंद्रिका बाई नेताम ,सरस्वती मरकाम ,महेशबत्ती,कीर्ति नेताम,रोशनी नागवंशी,सहित आस पास के सैकड़ो ग्रमीण शामिल हुए ।