गढ़िया महोत्सव में आदिवासी लोकनर्तकों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया...गढ़िया महोत्सव एक देवमिलन कार्यक्रम ही नहीं बल्कि लोककला संस्कृति को सहेजना एक उद्देश्य..

गढ़िया महोत्सव में आदिवासी लोकनर्तकों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया...गढ़िया महोत्सव एक देवमिलन कार्यक्रम ही नहीं बल्कि लोककला संस्कृति को सहेजना एक उद्देश्य..

विधायक डाँ. लक्ष्मी ध्रुव ने महोत्सव में कलाकारों के लिए सांस्कृतिक भवन की घोषणा के साथ संस्कृति विभाग से प्रसाशकिय स्वृकिति प्रदान करवाने की घोषणा की..

छत्तीसगढ़ धमतरी...

जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम गुडरापारा सराईटोला में धुमधाम से मनाया गया गढ़िया महोत्सव।वनाँचल क्षेत्र की परंपरा गढ़िया महोत्सव मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महोत्सव के दौरान आदिवासी लोकनर्तकों का,छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आगमन हुआ।गढ़िया महोत्सव के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छ.ग.रहे। जिनके करकमलों व्दारा कार्यक्रम में पहुंचे भारत सरकार से पद्मश्री अवार्डेड डाँ.राधेश्याम बारले पंन्थी नृत्य के लोक कलाकार को सम्मानित किया गया।छ.ग.शासन मिनीमाता सम्मान प्राप्त भरर्थरी एवं पंथी लोकगायिका अमृता बारले को सम्मानित किया गया।शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान रुपराय नेताम जी का सम्मान,कोरोना जागरूकता सम्मान शिक्षक संजय पटेल का सम्मान,आदिवासी समाज के प्रेरणाश्रोत हीरासिंह मरकाम का भी मंचीय कार्यक्रम दौरान सम्मान किया गया।वहीं कार्यक्रम की शुभारंभ मांदर माँदरी की ताल के साथ अगुवाई में समस्त अतिथियों का शानदार आयोजक परिवार ने अभिनंदन किया।महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोककलाकार आदिवासी मांदरी नृत्य के नर्तक जय गढ़िया बाबा आदिवासी मांदरी नृत्य गुडरापारा धमतरी,बंशीलाल टेकाम देवरी बालाजी उत्तर बस्तर कांकेर,कोया भूम जिला धमतरी,कोकड़ी मैनपुर जिला गरियाबंद,बेड़मामारी केशकाल जिला कोंडागांव,ग्राम बांधा जिला धमतरी,चंद्रहास मरकाम की आदिवासी लोक नर्तक दल धमतरी, जय गढ़िया बाबा आदिवासी गैंड़ी नृत्य गुडरापारा जिला धमतरी,कमार नृत्य चमरूराम मोहेरा धमतरी, जय गढ़िया बाबा आदिवासी हुल्की नृत्य गुडरापारा धमतरी,पंथी नृत्य डॉ.आर.एस बारले पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मरोदा भिलाई, जिला दुर्ग,आरूग फूल भरथरी मिनीमाता सम्मान अमृता बारले आशीष नगर भिलाई,राउत नाचा लखन यादव गुडरापारा जिला धमतरी,राउत नाचा अमरजीत यादव ग्राम मोहरा मगरलोड जिला धमतरी का शानदार प्रस्तुति हुआ।गढ़िया के दौरान महोत्सव डाँ. आर.एस.बारले ने विधायक ध्रुव के समक्ष गढ़िया महोत्सव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने,लोक कलाकारों के लिए सांस्कृतिक भवन की स्वीकृति और आदिवासी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले को आदिवासी पद्मश्री सम्मान के लिए शासन तक पहुंचाने की बात रखे जिनको ने सहज स्वीकार किया और सांस्कृतिक भवन की घोषणा भी की।महोत्सव के दौरान प्रदेशाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ जनक ध्रुव, पीसीसी सदस्य छत्तीसगढ़, जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम,जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी,मीना बंजारे,जनपद सदस्य बंसीलाल सोरी,कीर्ति मरकाम सरपंच घांसीराम नेताम गोहानाला,तुलसीराम मंडावी कोलियारी,शिव प्रसाद नेताम कौहाबाहरा, महेंद्र नेताम मुनईकेरा, गिरधर मरकाम फरसापानी आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुई इस दौरान गढ़िया परिवार के घांसीराम नेताम,रुपराय नेताम,सेवाराम सोरी,सुरेंद्र सोरी,रतन निषाद,मनीराम नेताम,चमर सिंह सोरी,विक्रम नेताम,देसी नेताम,राकेश नेताम,तेजलाल मरकाम मानक लाल यादव,रजनू नेताम के पुरे ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा