मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय बस्तर दौरे पर




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11:00 बजे जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया
जगदलपुर। मां दंतेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और साथ ही आरती किया गया। पूरे प्रदेश में सुख समृद्धि और लोगों के जीवन के कष्टों को दूर करें। सभी का जीवन मंगलमय हो। यही प्रार्थना करता हूं।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण
173 करोड़ 44 लाख से अधिक लागत का 89 विकास कार्यों का किया लोकार्पण - शिलान्यास
बस्तर दशहरा में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिरहासार भवन के समीप शहीद स्मारक परिसर में मुरिया विद्रोह के जन नायक झाड़ा सिरहा की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले में 89 विकास कार्यों लागत लगभग 173 करोड़ 28 लाख से अधिक राशि का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री 77 करोड़ 38 लाख 72 हजार के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 95 करोड़ 89 लाख 72 हजार के 67 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
14 समाजों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली सामाजिक भवनों के लिए भूमि
मुख्यमंत्री ने जिले में ग्रामीण सचिवालय का किया शुभारंभ
टी बी मुक्त्त बस्तर के लिए निःक्षय बस्तर
108 ग्रामों में फ्री वाईफाई की सुविधा हेतु एमओयू में हस्ताक्षर
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के प्रमुख रस्मों में एक मुरिया दरबार मे शामिल होने जगदलपुर पहुँचे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी
टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव(कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को भवनों के मालिकाना हक, पट्टा मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज के उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे।
उन्होंने पट्टा वितरण के लिए समाज के साथ साथ जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने चखा बस्तर का मसाला काजू, लिया जामुन जूस का स्वाद
सी-मार्ट से लौटेगा छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान, मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में संभागीय सी-मार्ट का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने एक दिवसीय बस्तर जिला प्रवास पर जगदलपुर में संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ किया।
उन्होंने सी-मार्ट में उपलब्ध हस्तशिल्प, बांसशिल्प, बेल मेटल, बस्तर कोसा से निर्मित कपड़े, हथकरघा, वन उत्पाद, महिला समूहों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने जामुन जूस, आमला आचार, आमला जूस, महुआ लड्डू, महुआ कुकीज, बस्तर काजू, जिमिकंद आचार, फॉरेस्ट हनी, टमाटर चटनी, विष्णु ब्राह्मी भृंगराज केश तेल, हवन एवं पूजन सामग्री की खरीदी की और संभागीय सी-मार्ट की बोहनी कराई। मुख्यमंत्री संग सी-मार्ट पधारे सभी जनप्रतिनिधियों ने जामुन जूस और मसाला काजू का स्वाद लिया।
आमचो क्लब में भोजन भी किया। लालबाग पीटीएस बस्तर फाईटर नवनियुक्त आरक्षकों से भेंट किया। मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है कि नहीं। लाल बाग में गिल्ली डंडा का खेल - खेला गया।