NAGRI : बेलरगांव में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर तिरंगा और मशाल यात्रा निकाल कर मनाया गया अमृत महोत्सव..

NAGRI : बेलरगांव में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर तिरंगा और मशाल यात्रा निकाल कर मनाया गया अमृत महोत्सव..

नगरी...आजादी का जश्न इस समय पूरे देश में 75वीं वर्षगांठ को 75 सप्ताह पहले से ही अमृत महोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 26 दिसम्बर बुधवार को आदर्श ग्राम बेलरगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, और सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बेलरगांव के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा और शाम को मशाल यात्रा निकालकर लोगों को जानकारी दी साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर चालीपारा, सड़कपारा, कोठीपारा होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महापुरुषों और स्थानीय पुरोधाओं को नमन किया गया। वहीं शाम को एन एस एस, स्काउट, रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों द्वारा मशाल यात्रा निकालकर लोगों में नवचेतना का संचार किया। भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय, डॉ अम्बेडकर की जय के साथ जय घोष करते हुए बस स्टैंड में अमृतमहोत्सव की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ प्रजापति,ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच श्री उमेंद्र दीवान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हुमित लिमज़ा, प्राचार्य श्री के एन पांडेय और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेन्द्र नेताम ने संबोधित किया। मशाल यात्रा में उपसरपंच श्री पोखराज कश्यप, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री यशकरण पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री शशिभूषण भारती, सांसद प्रतिनिधि श्री उमेश साहू, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री माखन पटेल, नरेंद्र पवार,युवा मोर्चा अध्यक्ष मौर्यध्वज सेन,निखिल सेनपाल, शंभू साहू,संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस एल कश्यप, बी एन सिंह, वाय के सोनवानी, आर के देवांगन, के एल साहू, यू के नाग, जे एस नेताम, एम एन साहू, श्रीमती डी एन कश्यप, श्रीमती भारती साहू, श्री विकास कोसरिया पी टी आई, सुश्री भारती मालेकर, सुश्री रोशनी टोप्पो, घनश्याम ध्रुव, बी बी अग्रवानी,श्री कमल नारायण पटेल, असन कुमार यादव,पन्नालाल पटेल, सहित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बेलरगांव के प्राचार्य श्री अशोक कौशल, आचार्य श्री मथन सिंह मरकाम, नोमलाल देवांगन, हेमन्त ठाकुर सहित एन एस एस, स्काउट, रेडक्रॉस के स्वयंसेवक और भारी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।