25 और 26 जून को जिले के 300 स्थानों में टीकाकरण बीते कोविड लहर से बचाव में टीका रहा है महत्वपूर्ण कारक-सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी

25 और 26 जून को जिले के 300 स्थानों में टीकाकरण
बीते कोविड लहर से बचाव में टीका रहा है महत्वपूर्ण कारक-सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी
25 और 26 जून को जिले के 300 स्थानों में टीकाकरण बीते कोविड लहर से बचाव में टीका रहा है महत्वपूर्ण कारक-सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी

जगदलपुर 24 जून। बस्तर जिले के 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के किशोरों को पहले और दूसरे डोज, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरे डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को दूसरे डोज के साथ ही प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस सम्बन्ध में सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: "अभी कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बीते कोविड लहर से बचाव में टीका महत्वपूर्ण कारक रहा है। ऐसे में जिन पात्र लोगों ने अभी तक टीकाकरण और प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है उनको जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराना चाहिए। वर्तमान में कोरोना के मिल रहे शुरुआती लक्षण को गम्भीरता से लें और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। सीमावर्ती राज्यों में कोविड के केस बढ़ने से राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोविड से अगले 15 दिनों तक अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं।"

300 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

25 और 26 जून को जिले के 300 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत बस्तर और बकावण्ड विकासखण्ड में 60-60, बास्तानार, दरभा व लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 28-28, जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 21 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र में 40 और तोकापाल विकासखण्ड में 35 स्थानों पर कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान में प्रतिदिन 10 हजार हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

 

क्यों जरूरी है कोविड-19 का टीकाकरण

टीकाकरण हमारे शरीर में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में मदद करता है। टीकाकरण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देता है और शरीर में एंटीबॉडी विकसित करता है। विशेषज्ञों का मानना है टीकाकरण कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं।