किस्टाराम को मिली एंबुलेंस की सुविध मुख्यमंत्री ने की एएनएम प्रतिभा नेताम के सेवाभाव की प्रशंसा

किस्टाराम को मिली एंबुलेंस की सुविध मुख्यमंत्री ने की एएनएम प्रतिभा नेताम के सेवाभाव की प्रशंसा

*सुकमा, 21 जून 2021/* मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिला के लिए सौगातों का पिटारा खोलते हुए किस्टारामवासियों के लिए एंबुलेंस की सौगात भी दी। उन्होंने क्षेत्र की एएनएम प्रतिभा नेताम से बातचीत के दौरान रखी गई मांग पर यह त्वरित घोषणा की। प्रतिभा नेताम ने किस्टाराम में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की सौगात देने के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस भवन के अभाव में वह मरईगुड़ा में रहकर कार्य कर रही थी, लेकिन अब किस्टाराम में ही उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने के बाद वह यहीं रहकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। प्रतिभा ने बताया कि किस्टाराम में संस्थागत प्रसव की सुविधा प्रारंभ हो गई है। उसने मुख्यमंत्री को स्कूटी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे यहां के दुरस्थ गांवों में भी आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहायता मिल रही है। वहीं प्रतिभा ने गंभीर प्रसव प्रकरणों के साथ दुर्घटना आदि के शिकार लोगों को त्वरित गति से कोंटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या सुकमा स्थित जिला स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस प्रदान करने की तत्काल घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एएनएम प्रतिभा नेताम के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में टीकाकरण के दर में सुधार हुआ है, जिसके लिए उद्योग मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक श्री कवासी लखमा भी प्रशंसा कर रहे हैं।