संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया




विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकेल 2, मंगनपुर,आमागुडा,भेजापदर,उपनपाल, माड़पाल एवं धुडगुडा में 2 करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया
जगदलपुर। ग्राम पंचायत धुरगुडा में 55.20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना में पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1255 मीटर जिससे की 215 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत मारकेल 2 में 43.44 रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के अंतर्गत पावर पंप 2 नग क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 60 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 2475 जिससे की 169 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत मंगनपुर में 40.99 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 875 मीटर जिससे की 177 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत आमागुडा में 21.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना में क्लोरिनेशन कक्ष, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 965 मीटर जिससे की 78 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत भेजापदर में 39.64 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 45 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 730 मीटर जिससे की 157 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत उपनपाल में 33.35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल पाइप लाइन बिछाने का कार्य 940 मीटर जिससे की 203 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत माड़पाल में 46.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष पाइप लाइन बिछाने का कार्य 3250 जिससे की 218 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के कार्य का भूमि-पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में अब हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी जल ही जीवन है और शुद्ध पेयजल आपूर्ति से बहुत सी बिमारियों से बचाव होता है हमारी संवेदनशील सरकार लगातार ग्राम पंचायतों तक शुद्ध पेयजल, सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य पर जोर दे रही है जिससे की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठ सके उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हों जो शहर के लोगों को उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वीरेंद्र साहनी ब्लॉक अध्यक्ष, लखन बघेल सरपंच, हेमू उपाध्याय, जालंधर नाग,घनश्याम महापात्र, लक्ष्मी भारद्वाज, रजनी नाग सरपंच, दुर्गा उद्दे सरपंच, कामिनी नागेश सरपंच, बुधशन कश्यप सरपंच, मंदना नाग सरपंच, भगत सरपंच, हेमंत देवांगन ,कुन्नू, मंगली बाई, प्रभु कोटवार, गोविंद, बलराम देवांगन, धर्म सिंह, रमेश, गंगा, गदा, राजेश कश्यप, लक्ष्मी, फूलमती, धनसाय, सुखचंद सेठिया, तुलशी राम, गमन बाज, लक्खी प्रशाद, लेखन, शशि, विमल यादव, कलावती, गौ राम, जुग्धर बघेल, सुखमन बघेल, रूपु नाग, कार्तिक बघेल, मन्नू राम पुजारी, पदलाम पुजारी, कामदेव कश्यप, नर्शिघ बघेल, लच्छिम बघेल, दुर्योधन, परशुराम नाग, तुलाराम नाग, सोनाराम बघेल, कमलोचंद, विश्वनाथ, दाऊद मशीह, महेश्वर कश्यप, सुखदेव कश्यप, मधु सिरहा, लोकनाथ ,संपत , मनो हरि बघेल, रमेश कश्यप, रूप धर गोयल, कामदेव, सोभराम, तुलसा कश्यप,इमामुल, मुंगरू राम, सुदर्शन नाग, पुस्पा, सलोनी, सुलोचना, मंदन गुप्ता, गोशा राम, शिवो, जितेंद्र चालकी, धीरपाल, इब्राहिम, बसंत सहित जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।