CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर: थानखम्हरिया के प्रभारी तहसील दार एवं रिटर्निंग ऑफिसर नगरीय निकाय आम / उप निर्वाचन 2021 को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण निलंबित




संजू जैन::7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर समाने आ रहा है जहा एक तहसील दार को कलेक्टर ने किये निलंबित
बता दे की मोहन लाल झारिया प्रभारी तहसीलदार ,थानखम्हरिया एवं रिटर्निंग ऑफिसर नगरीय निकाय आम / उप निर्वाचन 2021 को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण छ.ग. सिविल सेवा आचरण ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) अधिनियम 1966 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।
निलंबन अवधि मेंमोहन लाल झारिया नायब तहसीलदार का मुख्यालय , कार्यालय कलेक्टर , जिला बेमेतरा में रहेगा तथा नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।
मोहन लाल झारिया नायब तहसीलदार का निलंबन होने के कारण हेमंत कुमार पैकरा , तहसीलदार को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसीलदार थानखम्हरिया के पद पर पदस्थ किया जाता है ।