भाजपा कार्यकर्ताओं ने की माड़पाल ऐतिहासिक तालाब की सफाई......

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की माड़पाल ऐतिहासिक तालाब की सफाई......
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की माड़पाल ऐतिहासिक तालाब की सफाई......

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की माड़पाल ऐतिहासिक तालाब की सफाई

भाजपा मना रही है सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान 

जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत गुरूवार को नगरनार मण्डल के माड़पाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाते हुये ऐतिहासिक तालाब की सफाई की । साथ ही आसपास निवासरत ग्रामीणों से स्वच्छता बनाये एवं तालाब को स्वच्छ व सुरक्षित की रखने अपील की |

इस मौके पर प्रमुख रूप से नगरनार मण्डल प्रभारी रामाश्रय सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, मोहन सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे,लक्ष्मी घरत, रुपेश समरथ,रघुराम सेठिया, जुगल सेठिया, मुरली मनोहर दास, जयराम नाग, पप्पू चालकी, जीतेन्द्र बाकडे़ आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।