प्रधानमंत्री सड़क  ठेकेदार जेल में,ग्राम आंजर वाशियो की 3 वर्ष से  निर्माण कार्य की लंबित भुगतान की मांग को लेकर बस्तर कलेक्टर से मिले,मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद - भरत कश्यप

प्रधानमंत्री सड़क  ठेकेदार जेल में,ग्राम आंजर वाशियो की 3 वर्ष से  निर्माण कार्य की लंबित भुगतान की मांग को लेकर बस्तर कलेक्टर से मिले,मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद - भरत कश्यप
प्रधानमंत्री सड़क  ठेकेदार जेल में,ग्राम आंजर वाशियो की 3 वर्ष से  निर्माण कार्य की लंबित भुगतान की मांग को लेकर बस्तर कलेक्टर से मिले,मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद - भरत कश्यप

बस्तर कलेक्टर से आंजर ग्राम वाशियो  के लंबित भुगतान व ग्रामीण 7 ब्लॉक व शहर के विभिन्न वार्ड व पंचायत समस्याओं से अवगत करवा ,जन हित में समाधान की रखी अपील - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में एवं मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लोहडीगुड़ा ब्लॉक के आंजर ग्राम पंचायत में निर्माणधीन सड़क  में ग्राम वाशियो द्वारा किए कार्य का विगत 3 वर्ष से भुगतान लंबित होने की शिकायत को लेकर  प्रभावित को प्रधानमंत्री सड़क विभाग से लम्बित भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात व चर्चा  कर ज्ञापन सौंपा गया, तो वही बस्तर जिला के 7 ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों व शहर के विभिन्न वार्डो में जनचोपाल के दौरान जनता से सुनी जनसमस्याओं से अवगत करवा समाधान की अपील किया गया।

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा की,प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लोहड़ीगुड़ा ब्लॉक के अंजार ग्राम पंचायत के निवासियों द्वारा सड़क ठेकदार के कहने पर निर्माण कार्य किया गया परंतु विडंबना है। की एक नक्सली कैस में ठेकेदार के गिरफ्तार होने की वजह से विगत 3 वर्ष से कार्य करने के बावजूद भी आज  पर्यंत तक जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के समक्ष आवेदन दे न्याय की गुहार लगाते थक गए है। जबकि विभागीय नियमानुसार एस डी ,पीजी,की राशि ठेकेदार की कंपनी का निधि जमा है। 

निर्माण कार्य से प्रभावित ग्राम वाशियो को भुगतान देने के बजाए उस टेंडर को री टेंडर कर उस निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जो नियमानुसार गलत है।कलेक्टर बस्तर से निवेदन कर , अंजर ग्राम पंचायत के प्रभावित को उनके कार्य का भुगतान करवाया जाए,वही बस्तर जिले के 7 ब्लॉक व शहर के विभिन्न वार्ड में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे द्वारा जन चोपाल लगा जनता की समस्याओं को कलेक्टर से अवगत करवा समाधान की पहल की अपील रखा।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया जगालपुर शहर अध्यक्ष शोभा गंगोत्र,जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल,तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष मेहतर सेठिया, उपाध्यक्ष सोनसाय सेठिया,लक्की यादव,साहू, नांनगुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम नाग म़गीराम बेंजाम,पीलू कश्यप,भूस्सा कश्यप,बुदू कवासी, लालू पोड़ियामी,आदि उपस्थित थे।