65 वी. जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व वेटरन्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से 

65 वी. जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व वेटरन्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से 

भीलवाड़ा। यह प्रतियोगिता नगर परिषद स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित होगी जिला सचिव कुशल सुराना ने बताया कि यह प्रतियोगिता

1) सीनियर पुरुष वर्ग
2) पुरुष डबल्स
3) वेटरन्स सिंगल
4) वेटरन्स डबल्स
वर्ग में आयोजित होगी एवं प्रतियोगिता में उन्ही खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी जिनके पास कोविड का वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट होगा l ( कम से कम 1 डोज ) बिना वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट के किसी खिलाड़ी कि प्रविष्टि स्वीकार नही की जाएगी l
इस प्रतियोगिता के आधार पर दिनांक 7-8 अगस्त को अजमेर में होने वाली 66वी. सीनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।