CG:आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर थाना बेरला पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही...अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो के साथ दो आरोपी गिरफ्तार




संजू जैन:7000885784
अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपीगण थाना बेरला पुलिस के गिरफ्त में
बेमेतरा:आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमीत ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है थाना बेरला स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि दो व्यक्ति लिमाही चौक बहेरा में परमेश्वरी ढाबा के पास दो व्यक्ति एक होण्डा स्कुटी लाल रंग के बिना नंबर सोल्ड स्कुटी में विमल पान मसाला गुटखा के बैग एवं एक नीले रंग के बैग में अवैध रूप से बिक्री हेतु मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर थाना बेरला स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 05 किलो कीमती करीबन 50,000/- रूपये, एक होण्डा स्कुटी कीमती 1,00,000/- रूपये, कुल जुमला 1,50,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत अग्रिम कार्यावाही की जा रही है।
*आरोपी- –*
*1. जुम्मन खान पिता वाहिद खान उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 04 कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।*
*2. मनीष बसोर पिता देवीप्रसाद बसोद उम्र 28 साल साकिन 135 के कृष्णा नगर मालदार भवन के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग।*
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, दिनेश मंडावी, आरक्षक शिव यादव, सुरेन्द्र जांगडे, दिनेश निषाद, प्रमोद बंजारे, रामेश्वर पटेल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।