संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में लगा रहे हैं पौधा......

संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में लगा रहे हैं पौधा......

12 अक्टूबर, मंगलवार/रायपुर    रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामकृष्ण परमहंस वार्ड के कोटा क्षेत्र में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने "हरितांजली" कार्यक्रम के तहत पौधा रोपित किया। कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक महोदय के नेतृत्व में अब तक सैकड़ो पौधे लगाए जा चुके हैं तथा यह सिलसिला अनवरत जारी हैं। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा दिवंगत सदस्यों के परिजनों के हाथों से पौधा लगवाकर उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं को दी जा रही हैं। विधायक महोदय ने "हरितांजली" कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर पश्चिम से कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,परिजनों की उपस्थिति में फलदार-छायादार वृक्षों का पौधा लगाकर हम दिवंगतों को अपनी स्मृति में संजोकर रखने का प्रयास कर रहे है साथ ही इस "हरितांजली" कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। आज के इस "हरितांजली" कार्यक्रम में स्व. चेतन लाल सेन,स्व. कालू रावत,स्व. कुमारी बाई वर्मा,स्व. सुरेश साहू,स्व. मोहनलाल सेन,स्व. रवि शर्मा,स्व. सीताराम झा,स्व. ए.के. बघेल,स्व. प्रभुलाल चौहान,स्व. रमशीला जंघेल,स्व. सतरूपा बाई वर्मा,स्व. जगतराम भारद्वाज,स्व. कृष्ण कुमार शर्मा,स्व. मालती सोनी,स्व. यशवंत कुमार बघेल,स्व. शिव कुमार साहू,स्व. चोखे लाल साहू, स्व. चंदा बाई यादव,स्व. हेमराज रामटेके,स्व. अर्चना महावर,स्व. लक्ष्मी नारायण जी,स्व. सावित्री विश्वकर्मा,स्व. संतोष कुमार सिंह,स्व. करीम खान,स्व. कृष्णमणि प्रसाद तिवारी जी की स्मृति में पौधा लगाकर श्रद्धांजलि दी गई ।