नवपदस्थ कलेक्टर हरिस एस. ने कार्यभार के पश्चात पहली टीएल बैठक में जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति की ली जानकारी..सभी अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नवपदस्थ कलेक्टर हरिस एस. ने कार्यभार के पश्चात पहली टीएल बैठक में जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति की ली जानकारी..सभी अधिकारियों को  दिए ये निर्देश
नवपदस्थ कलेक्टर हरिस एस. ने कार्यभार के पश्चात पहली टीएल बैठक में जिले में संचालित योजनाओं के प्रगति की ली जानकारी..सभी अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सुकमा :- सुकमा जिला में नव पदस्थ कलेक्टर श्री हरिस.एस ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पहली समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों से जिले में चल रही शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि सुकमा जिला के विकास में अच्छे प्रयास हुए है, हमें इन प्रयासों को और बेहतर करना है। शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने में सभी विभागों का समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले को विकास पथ पर बढ़ाने के लिए तत्परता से कार्य किया जायेगा। किसी विभाग को कार्य क्षेत्र में कोई भी समस्या आने पर समन्वय अवश्य स्थापित करें, ताकि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप, एसडीएम कोंटा श्री बनसिंह नेताम, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, सहित सर्व तहसीलदार एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर श्री हरिस.एस ने विभागवार समीक्षा के दौरान पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाती कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग आदि के जिला प्रमुखों से चर्चा की और जिले में संचालित कार्यों का संज्ञान लिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने एएनसी पंजीयन, आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड पंजीयन, साप्ताहिक डिलीवरी, मलेरिया मुक्त अभियान की प्रगति के साथ ही जिले में कोविड टीकाकरण की प्रगति का संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने कहा की जिले में 12 से 14 एवं 15 से 18 वर्ष तथा 18 से अधिक के आयु वर्ग के बच्चो के कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायत वार एवं स्कूल/आश्रम वार रोस्टर तैयार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक की प्रगति की जानकारी ली।

इसके साथ ही उन्होंने मातृत्व वंदना योजना, भगिनी प्रसूति योजना, कौशल्या माता योजना आदि योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा की पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें।

 

 बैठक में कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन एवं नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज, जल जीवन मिशन, आधार पंजीयन, वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित जिले में किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने को कहा।