CG:अंतिम रूप से बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में...अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित..सबसे अधिक 18 अभ्यर्थी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से साजा से 14..नवागढ़ से 14.. विधानसभा वार नाम देखिए इस खबर पर

CG:अंतिम रूप से बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में...अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित..सबसे अधिक 18 अभ्यर्थी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से साजा से 14..नवागढ़ से 14.. विधानसभा वार नाम देखिए इस खबर पर
CG:अंतिम रूप से बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में...अभ्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित..सबसे अधिक 18 अभ्यर्थी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से साजा से 14..नवागढ़ से 14.. विधानसभा वार नाम देखिए इस खबर पर

संजू जैन 7000885784
बेमेतरा: विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2023 के तहत बेमेतरा जिले में स्थित तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके है। स्क्रूटनी और अभ्यार्थियों से आज नामांकन वापसी के उपरान्त कुल 46 अभ्यर्थी निर्वाचन समर में होंगे । आज 2 नवम्बर को नामांकन पत्र वापसी के अन्तिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिये। 

 

इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा से एक अभ्यर्थी  ओमप्रकाश चतुर्वेदी  और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 से तीन प्रत्याशी सर्वश्री बुधारूराम गंधर्व, अंजोर दास धृतलहरे और  नैनदास गायकवाड़ ने नामांकन पत्र वापस लिये । 

विधानसभ क्षेत्र  बेमेतरा से आज किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन  वापस नहीं लिया  इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा से 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 18 और  विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ से 14 अभ्यार्थी अंतिम रूप से प्रत्याशी घोषित किये गये है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए है। 

रिटर्निग ऑफीसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यार्थी ईश्वर साहू को कमल, डोमन देशलहरा को वर्ग में हल जोतता किसान, रविन्द्र चौबे का हाथ, वीर वर्मा को झाडू प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया । इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी कुमार गायकवाड़ को बैटरी टार्च, चन्द्र कुमार गेन्ड्रे को पंचिंग मशीन, राजेन्द्र पटेल को छड़ी, और लक्ष्मी नारायण साहू को बॉसुरी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया । अन्य अभ्यर्थी  अशोक जैन को माचिस की डिब्बी,  निकलेश कुमार साहू को लैपटॉप,  मन्शाराम को हान्डी,  सतीश सिंह राजपूत को पानी का जहाज, सुनील कुमार को एअरकंडीस्नर और संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया 


इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से  आशीष छाबड़ा हाथ,  दीपेश साहू कमल, श्री प्रमोद कुमार साहू झाडू,  बहल वर्मा को वर्ग में हल जोतता किसान प्रतीक चिन्ह आंवटित किया गया है। इसी प्रकार पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी उमांकशर यादव को आरी,  गिरधारी लाल देवांगन को साईकिल,  गोपाल कुर्रे को गैस सिलेण्डर,  चन्द्रभान साहू  को बॉंसूरी,  तील बाई साहू को फुटबॉल,  अधिवक्ता प्रसून शुक्ला को गन्ना किसान,  भुनेश्वर गन को पंचिंग मशीन, रूखमणी निषाद को छड़ी,  और  सुखदेव टंडन को नारियल फार्म प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। जबकि अन्य उम्मीदवार  अर्जुनसिंह ठाकुर ब्लैक बोर्ड, जितेन्द्र नौरंगे को प्रैशर कुकर,  रोहित सिन्हा को हाथ गाड़ी, सुशील कोशले को सेब और संजीव अग्रवाल को ट्रक प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है

 


वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी और राज्य राजनीतिक दलों से श्री ओम प्रकाश बाजपेयी को हाथी, दयालदास बघेल को कमल, गुरू रूद्र कुमार को हाथ,  शेष नारायण कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान, प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये । इसी प्रकार  पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी  जितेन्द्र कुमार लहरे छड़ी, भरत लाल पाटले साईकिल, भारती गंधर्व फुटबॉल, और  अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर को गैस सिलेण्डर प्रतीच चिन्ह आवंटित किया गया है। अन्य अभियार्थी   ईश्वर दास को टोप, कांशी राम बॉंधे को चक्की,  दीपचन्द्र जोशी को बैटरी टार्ज,  भानू प्रताप चतुर्वेदी को फूलगोभी, राजेश धृतलहरे को ब्लैक बोर्ड ओर विनायक पनिक को अंगूठी प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। इस तरह जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।  जिले में विधानसभा के द्वितीय चरण 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा । मतगणना 3 दिसंबर 2023 को की जाएगी