बच्चा गिरा खुले चेंबर में: चेंम्बर के पास बड़ा नाला होने के कारण 12 साल के बच्चे के बहने की आशंका... सर्चिंग जारी... टीम रेस्क्यू करने में जुटी....
Child falls in open chamber Indore News: एक बच्चा खुले चेंबर में गिर गया. बारिश के कारण पानी का तेज बहाव होने के कारण नाबालिग पानी के साथ बह गया. चेंम्बर के पास बड़ा नाला होने के कारण बच्चे के बहने का अंदेशा लगाया जा रहा है. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के रॉऊ थाना क्षेत्र का है.




Child falls in open chamber
Indore News: एक बच्चा खुले चेंबर में गिर गया. बारिश के कारण पानी का तेज बहाव होने के कारण नाबालिग पानी के साथ बह गया. चेंम्बर के पास बड़ा नाला होने के कारण बच्चे के बहने का अंदेशा लगाया जा रहा है. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के रॉऊ थाना क्षेत्र का है.
बारिश के बीच 12 साल का अयान पिता शहजाद सामान लेकर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान खुले चेंबर में गिर गय़ा. चेंबर के पास बड़ा नाला है. बारिश के कारण नाले में तेज पानी का तेज बहाव था. पानी के तेज बहाव में आने से बच्चा भी बह गया.
रेस्क्यू के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, नगर निगम, नगर परिषद राऊ और क्षेत्र की आम जनता लगी हुई है. सर्चिंग टीमें घटनास्थल से कई किलोमीटर पर सर्चिंग कर रही है. इंदौर में बारिश ने पूरे शहर को तितर-बितर कर के रख दिया है. अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई है.