CG के नेशनल जूनियर हैंडबॉल खिलाड़ी की कोलकाता में हुई मौत, हुगली नदी में मिली लाश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.....
Chhattisgarh national junior handball player died in Kolkata, dead body found in Hooghly river




Chhattisgarh national junior handball player died in Kolkata, dead body found in Hooghly river
नयाभारत डेस्क. नेशनल जूनियर हैंडबॉल खिलाड़ी की कोलकाता के हुगली नदी में लाश मिली है. छत्तीसगढ़ के भिलाई से नेशनल हैंडबॉल जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए 17 साल का सिराज कोच के साथ गया था. कोलकाता के होटल में ठहरे थे. गुवाहाटी में नेशनल हैंडबॉल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 युवा खिलाड़ी और दो कोच भी गए थे. टीम में भिलाई से 4 खिलाड़ी शामिल थे.
कोलकाता से उन्हें शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होना था. इसलिए कोच ने एक होटल लिया और सभी लोग वहीं ठहरे. बच्चे हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान भिलाई के सेक्टर-4 में रहने वाले जावेद खान का बेटा सिराज खान नदी में डूब गया. कोच ने फोन करके जावेद खान को सूचना दी कि सिराज कहीं गुम हो गया है. यह सुनते ही वो परेशान हो गए. वे तुरंत उरला एक्सप्रेस से कोलकाता पहुंचे.
इसके बाद अपने रिश्तेदारों के साथ थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पूछताछ करने पर पता चला दोनों कोच और पूरी टीम हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे. पुलिस ने नदी में खोजबीन शुरू की तो उसका शव मिला. सिराज की मौत के की खबर मिलते ही उसके घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. सिराज क्लास 10वीं का छात्र था. वह जवाहर नगर के निजी स्कूल में पढ़ता है और हैंडबॉल का अच्छा खिलाड़ी था.