Crocodile Viral News : दोस्त ने दोस्त के साथ किया गजब का मजाक, लड़के के पीछे छोड़ दिया नकली मगरमच्छ, उसके बाद जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...

Crocodile Viral News: A friend played a prank on a friend, left a fake crocodile behind the boy, what happened after that, you will laugh a lot - watch the funny video... Crocodile Viral News : दोस्त ने दोस्त के साथ किया गजब का मजाक, लड़के के पीछे छोड़ दिया नकली मगरमच्छ, उसके बाद जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...

Crocodile Viral News : दोस्त ने दोस्त के साथ किया गजब का मजाक, लड़के के पीछे छोड़ दिया नकली मगरमच्छ, उसके बाद जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...
Crocodile Viral News : दोस्त ने दोस्त के साथ किया गजब का मजाक, लड़के के पीछे छोड़ दिया नकली मगरमच्छ, उसके बाद जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें मजेदार वीडियो...

Crocodile Viral News:

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर प्रैंके से जुड़े वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं. उदास लोग इन वीडियोज को देखते ही हंस पड़ते हैं. शायद यही वजह है कि प्रैंक वीडियो नियमित अंतराल पर क्रिएट किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का पानी में उतर जाता है. मालूम होता कि वो स्नान करने गया है. लेकिन उसे क्या पता था कि उसके खिलाफ उसके दोस्त ही प्लानिंग करके बैठे हुए हैं. लड़के के पीछे नकली मगरमच्छ छोड़ दिया जाता है. फ्रेम में आगे का नजारा काफी धमाल है. (Crocodile Viral News)

लड़के के साथ किया प्रैंक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़का छोटे से तालाब में उतर जाता है और नहाने लगता है. वो अपने दोस्तों को भी इशारे से बुला रहा होता है. कुछ सेकेंड बाद एक लड़की आती है और लड़के के पीछ नकली मगरमच्छ को छोड़ देती है. जैसे ही लड़के की नजर उस पर पड़ती है वो बुरी तरह हिल जाता है. जैसे-तैसे वो गिरता पड़ता पानी के बाहर आता है. उसकी हालत पर नेटिजन्स को काफी हंसी आ रही है. (Crocodile Viral News)

यहां देखिए हंसी के वीडियो को-