Bandar Aur Sherni Ka Video: शेरनियों ने प्लान बनाकर एक बंदर को घेर लिया फिर जो नजारा दिखा वह देख आपकी आंखें रह जाएंगी फटी के फटी - देखिए ये वीडियो...
Bandar Aur Sherni Ka Video: Lionesses made a plan and surrounded a monkey, then seeing the sight you will be left teary-eyed - watch this video... Bandar Aur Sherni Ka Video: शेरनियों ने प्लान बनाकर एक बंदर को घेर लिया फिर जो नजारा दिखा वह देख आपकी आंखें रह जाएंगी फटी के फटी - देखिए ये वीडियो...




Bandar Aur Sherni Ka Video :
नया भारत डेस्क : शेर-शेरनी जंगल में चौड़े होकर घूमते हैं. उनकी ताकत ऐसी होती है कि कोई भी जानवर उनसे पंगे नहीं लेता है. मगर दूसरी ओर बंदर जबरदस्त शरारती होते हैं और वो किसी को भी छेड़ना शुरू कर देते हैं. कई बार देखा गया है कि बंदर पेड़ से उतरकर शेर और बाघ जैसे जानवरों को भी छेड़कर भाग जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा करने नई आफत ले आती है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है.
शेरनियों के बीच घिरा बंदर
इस वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर नदी किनारे एक सूखे पेड़ पर चढ़ जाता है. देखते ही देखते वो कई शेरनियों से घिर जाता है. पेड़ की ऊंचाई ज्यादा ना होने के कारण एक शेरनी उस पर चढ़ने लगती है और बाकी शेरनियां नीचे खड़ी हो जाती है. बंदर यहां लाख बचने की कोशिश करता है लेकिन शेरनी उसे दबोच लेती है.
यहां देखिए इस वीडियो को