Funny Viral Video: स्टाइल मारते हुए क्लास में स्टूडेंट ने लड़की के करीब जाकर किया उसे प्रपोज, पर पड़ा ऐसे थप्पड़ पे थप्पड़ कि सूज गया पूरा गाल-देखे ये वीडियो....
Funny Viral Video: While hitting the style, the student went close to the girl and proposed to her in the class, but got slapped on slap that the whole cheek got swollen- watch this video.... Funny Viral Video: स्टाइल मारते हुए क्लास में स्टूडेंट ने लड़की के करीब जाकर किया उसे प्रपोज, पर पड़ा ऐसे थप्पड़ पे थप्पड़ कि सूज गया पूरा गाल-देखे ये वीडियो....




Class Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट के इस जमाने में युवाओं के भीतर रील्स बनाने का बड़ा क्रेज है. इन्हें कहीं भी मौका मिले तुरंत कैमरा ऑन कर रील्स शूट करने लगते हैं. मगर कभी-कभी बेचारों के साथ ऐसा कुछ होता है कि हंसी के पात्र बन जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां एक स्टूडेंट क्लास में लड़की को प्रपोज करने की गलती कर गया. लड़की ने प्रपोज के जवाब में ऐसा जोदरार थप्पड़ रसीद किया कि बेचारे का गाल ही सूज गया. (Class Ka Video)
लड़की ने मारा जोरदार थप्पड़
सामने आए वीडियो देख सकते हैं कि क्लास में सभी स्टूडेंट आराम से बैठे हैं. कुछ छात्र पढ़ाई में व्यस्त है जबकि कुछ बातें बनाने में लगे हैं. मगर क्लास में नजरें एक लड़के की तरफ जाती हैं जो रील्स बनाने में व्यस्त है. हालांकि इसी बीच उसने क्लास में ही किसी छात्र को प्रपोज करते हुए रील्स शूट करने का प्लान बनाया. उसका यही प्लान बाद में सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. (Class Ka Video)
देखिये वीडियो :