Nagin Dance Video: बीन बजते ही स्कूली बच्चे ने किया ऐसा हाहाकारी नागिन डांस, देखकर लोग बोले- नागमणि लेकर ही मानेगा- देखें वीडियो...
Nagin Dance Video: As soon as the bean was played, the school child did such a shocking snake dance, seeing people said - will agree only by taking Nagmani- watch video... Nagin Dance Video: बीन बजते ही स्कूली बच्चे ने किया ऐसा हाहाकारी नागिन डांस, देखकर लोग बोले- नागमणि लेकर ही मानेगा- देखें वीडियो...




Nagin Dance Ka Video :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के मौके पर आपने लोगों को नागिन डांस करते जरूर देखा होगा। जिनमें डांस कम और नौटंकी ज्यादा देखने को मिलती है. इसी कड़ी में कभी मुर्गा डांस तो कभी नागिन डांस का वीडियो वायरल होते रहता है. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक स्कूल से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक छात्र क्लास में ही अचानक से डांस शुरू कर देता है. उसके अंदाज पर भरी क्लास में ठहाके शुरू हो जाते हैं. (Nagin Dance Ka Video)
क्लास में ही शुरू किया नागिन डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह क्लास में छात्र-छात्राएं नजर आ रही हैं. अचानक से एक लड़का क्लास में आता है और बीन की धुन पर नागिन डांस शुरू कर देता है. वो इस दौरान डांस में ऐसा खो जाता है जैसे वो सही में नागिन ही हो. वो झूम-झूमकर फर्श पर लोटने लगता है और कईयों को डसने की एक्टिंग भी करता है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Nagin Dance Ka Video)
देखे ये वायरल वीडियो :