Viral Video Today: झूला झूलते समय हवा में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल- यहां देखें पूरा वीडियो...

Viral Video Today: People remained hanging upside down in the air for a long time while swinging, this hair-raising video went viral - watch the full video here... Viral Video Today: झूला झूलते समय हवा में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल- यहां देखें पूरा वीडियो...

Viral Video Today: झूला झूलते समय हवा में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल- यहां देखें  पूरा वीडियो...
Viral Video Today: झूला झूलते समय हवा में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल- यहां देखें पूरा वीडियो...

Viral Video Today :

 

नया भारत डेस्क : शहर में कहीं मेला लगा हो तो लोग बड़े चाव से परिवार संग देखने जाते हैं. मेले में खाने से लेकर हर वो चीज दिखती है जिससे लोगों की आंखें खिल उठें. लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षित बड़े-बड़े झूले ही करते हैं. बच्चे हो या नौजवान सभी ऊंचाई वाला झूला झूलने की इच्छा रखते हैं. लेकिन ये सबके बस की बात नहीं होती है. हिम्मत करके ही लोग झूले पर चढ़ते हैं. कितने तो एक दो राउंड में ही उल्टियां शुरू कर देते हैं. मगर अभी जो सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो किसी को भी दहलाने की क्षमता रखता है. (Viral Video Today)

बीच में अटक गया झूला

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंचाई वाले झूले पर लोग सवार हो जाते हैं. झूला चसना शुरू होता है मगर एकाएक किसी खराबी की वजह से बीच हवा में अठक जाता है. उसकी पोजिशन ऐसी बन जाती है कि सभी लोग उल्टे लटके दिखते हैं. इतना ही नहीं दूसरे वीडियो में झूला उल्टा कर चलाया जाता है, जिससे लोगों में चीख पुकार मच जाती है. कई लोग ताश के पत्तों की तरह इधर-उधर गिरने लगते हैं. (Viral Video Today)

यहां देखिए पहला वीडियो:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

दूसरा वीडियो यहां देखिए: