Viral Video: सांड का सींग पकड़कर फोटो खींचना युवक पड़ा महंगा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जिसे देख लोगों के सुन्न हो गए दिमाग- देखें वीडियो...
Viral Video: It was expensive for the young man to take a photo by holding the horn of a bull, then something happened that people's minds went numb - watch the video... Viral Video: सांड का सींग पकड़कर फोटो खींचना युवक पड़ा महंगा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जिसे देख लोगों के सुन्न हो गए दिमाग- देखें वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो देखने को मिलता है इनमे से कुछ वीडियो तो काफी अच्छे होते हैं और सबका दिल जीत लेते हैं. लेकिन इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें लोग बेवकूफी की सारी सीमाओं को पार कर देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का खतरनाक सांड के पास सेल्फी लेने पहुंच जाता है. मगर यहां जो हुआ दिमाग सुन्न हो जाएगा. (Viral Video)
सांड के साथ सेल्फी पड़ी भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का सड़क पर खड़े सांड के पास पहुंच जाता है. वो दोनों हाथों से उसकी सींग को पकड़ लेता है और फोटो खींचने के लिए कहता है. लेकिन सांड को उसकी ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. उसने उसे उठाकर ऐसा पटका कि वो दोबारा उठ ही नहीं पाया. (Viral Video)
यहां देखें वीडियो