Bride Groom Video: जयमाला में ही दुल्हे ने तोड़ी शादी, वजह सुन उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The groom broke the marriage in Jaimala itself, you will be shocked to hear the reason - watch the video... Bride Groom Video: जयमाला में ही दुल्हे ने तोड़ी शादी, वजह सुन उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : शादियों में आपने कई बार देखा होगा कि दूल्हा और उसके परिवार वाले दहेज के लिए लड़की के घरवालों पर दबाव बनाते हैं और पैसे नहीं मिलने पर मौके पर ही शादी भी तोड़ देते हैं. इसी टॉपिक से जुड़े कई फनी वीडियो भी क्रिएट कर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. अब उन्हीं में से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखेंगे कि जयमाला से ठीक पहले दूल्हा दहेज के लिए शादी तोड़ देता है.
दूल्हे ने तोड़ दी शादी
शादी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने ही वाले थे कि दूल्हा चिढ़ जाता है. वो कहता है उसे बुलेट बाइक नहीं मिली इसलिए वो शादी नहीं करेगा. दूल्हे के इतना कहते ही दुल्हन काफी उदास हो गई. मौके पर मौजूद सभी मेहमान भी दूल्हे की इस हरकत से काफी चकित हो जाते हैं.
यहां देखिए दूल्हे का वीडियो-