Comedy Viral News : दूध को गैस पर चढ़ाकर उबालने लगा लड़का, दूध गिरने से बचाने के लिए लगा दी जान, लेकिन फिर जो हुआ...- देखें विडियो...
Comedy Viral News: The boy started boiling milk by putting it on gas, he sacrificed his life to save the milk from spilling, but what happened next...- Watch video... Comedy Viral News : दूध को गैस पर चढ़ाकर उबालने लगा लड़का, दूध गिरने से बचाने के लिए लगा दी जान, लेकिन फिर जो हुआ...- देखें विडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हर समय कोई ना कोई कंटेंट छाया ही रहता है. कभी हंसने-हंसाने वाले वीडियो सुर्खियों में रहते हैं तो कभी चौंकाने वाले नजारे नेटिजन्स के भी छाए रहते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे एक कदम आगे का है. इसमें एक मां ने अपने बेटे को दूध उबालने के काम पर लगाया होता है. उसे सख्त वार्निंग मिली होती है कि वो किसी भी तरह से दूध को पतीले से गिरने ना दे. लकड़ा इसके लिए जी-जान लगा देता है. मगर अंत में जो दिखा वो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. (Comedy Viral News)
दूध उबालने के काम में जुटा लड़का
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़का किचन में दूध के सामने ही खड़ा रहता है. उसकी मां ने उसे काम दिया था दूध गिरना नहीं चाहिए जैसे ही उबले पतीला हटा ले. लड़का अपनी मां की बात को मानते हुए इस काम में शिद्दत से जुट गया. दूध अभी उबल ही रहा था कि लड़के ने सोचा कि कुछ काम भी साथ-साथ निपटा लिया जाए. उसने बर्तन धोए. इतना ही नहीं कैमरा सेट करके वो बाहर सामान भी लेने चला गया. वो दूध की लगातार मॉनिटरिंग करता रहा. एकाएक वो वापस आया और कप से कुछ पीने लगा. (Comedy Viral News)
चाहकर भी गिरने से बचा ना सका
मगर देखते ही देखते लड़के के हाथ से कप गिर गया और उसने जैसे ही उसे उठाने की कोशिश की दूध उबलकर नीचे गिर गया. मौके पर ही उसकी मां आ गई और लड़के को पीटना शुरू कर दिया.मां का कहना था कि एक काम दो वो भी सही से नहीं कर पाता. मां की इन बातों से लड़का अपनी आसुंओं को रोक नहीं पाया. लड़के ने दूध गिरने से बचाने के लिए काम मेहनत की थी मगर वो बचा नहीं पाया. (Comedy Viral News)
यहां देखिए फनी वीडियो-