Man Who Jumped off the Hill: शख्स को एडवेंचर पड़ गया भारी, पतंग बनकर पहाड़ी से कूदा लेकिन हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखे वीडियो...

Viral Video Today: The person got very adventurous, jumped from the hill by becoming a kite, but something happened – seeing which you will not be able to stop laughing – watch the video… Viral Video Today: शख्स को एडवेंचर पड़ गया भारी, पतंग बनकर पहाड़ी से कूदा लेकिन हुआ कुछ ऐसा- जिसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखे वीडियो...

Man Who Jumped off the Hill: शख्स को एडवेंचर पड़ गया भारी, पतंग बनकर पहाड़ी से कूदा लेकिन हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखे वीडियो...
Man Who Jumped off the Hill: शख्स को एडवेंचर पड़ गया भारी, पतंग बनकर पहाड़ी से कूदा लेकिन हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप- देखे वीडियो...

Man Who Jumped off the Hill : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सैकड़ों की संख्या में वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. मगर कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबकी पसंद बनते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं. यह वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है, जो पतंग जैसा कॉस्टयूम पहनकर हवा में उड़ना चाह रहा था. लेकिन जैसे ही उसने उड़ान भरी सामने खड़े पेड़ पर लटक गया. इसके बाद फ्रेम में जो नजारा कैद हुआ वो किसी के भी होश उड़ा सकता है. वीडियो यूजर्स का खूब ध्यान खींच रहा है. (Man Who Jumped off the Hill)

पेड़ से लटक गया उड़ता शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर करने गया हुआ है. उसने पतंग रूपी कॉस्ट्यूम को पहना और पहाड़ी से छलांग लगी दी. शख्स थोड़ी ही दूर अभी उड़कर गया था कि सामने पेड़ आ गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया. वो जाकर पेड़ से टकरा गया और फिर सीधा नीचे गिर गया. शख्स के लिए एडवेंचर करना काफी भारी पड़ गया. (Man Who Jumped off the Hill)

यहां देखिए इस वीडियो को-