दिल्ली मेट्रो में सीट नहीं मिली तो युवक की गोद में बैठ गई महिला, बोली- मैं भी बेशर्म बनूंगी- देखें वायरल VIDEO...

When she did not get a seat in Delhi Metro, the woman sat on the lap of the young man, said - I will also be shameless, see viral VIDEO दिल्ली मेट्रो में सीट नहीं मिली तो युवक की गोद में बैठ गई महिला, बोली- मैं भी बेशर्म बनूंगी, देखें वायरल VIDEO

दिल्ली मेट्रो में सीट नहीं मिली तो युवक की गोद में बैठ गई महिला, बोली- मैं भी बेशर्म बनूंगी- देखें वायरल VIDEO...
दिल्ली मेट्रो में सीट नहीं मिली तो युवक की गोद में बैठ गई महिला, बोली- मैं भी बेशर्म बनूंगी- देखें वायरल VIDEO...

Delhi Metro Woman Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : दिल्ली मेट्रो में अक्सर मारपीट किए घटनाएं होती रहती हैं। कभी सीट को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर विवाद बढ़ जाता है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सीट पर बैठने की जिद करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस महिला ने तो हद्द कर दी है। (Delhi Metro Woman Viral Video)

युवक की गोद में बैठ गई महिला

दिल्ली मेट्रो का अब जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक महिला सीट पर बैठने को लेकर एक युवक के साथ बहस करती दिखाई दे रही है। महिला कह रही है कि मुझे तो यही बैठना है। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने शख्स को उठ जाने की सलाह दी और लेकिन वह नहीं उठा। हालांकि बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति तुरंत खड़ा हो गया।

देखे विडियो -