Bride Groom Viral News : कभी नहीं देखी होगी ऐसी रस्म! मेहमानों ने दुल्हन को ही घसीट दिया, नज़ारा देख फटी रह जायेंगी आँखे- देखें वीडियो...
Bride Groom Viral News: You must have never seen such a ritual! The guests dragged the bride, you will be left in tears after seeing the scene - watch the video... Bride Groom Viral News : कभी नहीं देखी होगी ऐसी रस्म! मेहमानों ने दुल्हन को ही घसीट दिया, नज़ारा देख फटी रह जायेंगी आँखे- देखें वीडियो...




Bride Groom Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन तो अपने अंदाज से सबका दिल तो जीतते ही हैं मगर मेहमान भी इसमें पीछे नहीं रहते हैं. कभी डांस को कभी मस्ती मजाक कर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह मेहमानों के बीच एक रस्म होती है मगर अंजाम दुल्हन को भुगतना पड़ता है. दूल्हा बेचारा खुद ही सहम जाता है. (Bride Groom Viral News)
दुल्हन को घसीटने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप में शादी की रस्में चल रही हैं. दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके नाते रिश्तेदार भी मौजूद हैं. दूल्हा-दुल्हन के बीच सारी जरूर रस्में संपन्न करा ली जाती है. एकाएक मंडप में चुन्नी खींचने की रस्म मेहमानों के बीच शुरू हो जाती है. दोनों पक्षों के लोग खेल शुरू करते हैं. देखते ही देखते मंडप का माहौल अखाड़े में तब्दील हो जाता है. चुन्नी खींचने के दौरान कई लोग दूल्हा-दुल्हन पर गिर जाते हैं. कुछ तो दुल्हन को थोड़ी दूर तक घसीट भी देते हैं. दुल्हन इस दौरान चीखती भी है लेकिन मेहमान कुछ भी सुनने के राजी नहीं है. (Bride Groom Viral News)
यहां देखिए वीडियो-