Metro Viral News: मेट्रो मे कपल के ऊपर बौखलाई आंटी, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दंग रह जायंगे आप- देखें वीडियो...
Metro Viral News: Aunty got furious over the couple in the metro, then what happened next, you will be stunned to see the scene - watch video... Metro Viral News: मेट्रो मे कपल के ऊपर बौखलाई आंटी, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दंग रह जायंगे आप- देखें वीडियो...




Metro Viral News:
नया भारत डेस्क : मेट्रो में कभी दो लोगों में सीट को लेकर जंगल छिड़ जाती है तो कभी कोई डांस रील बनाने लगता है. इतना ही नहीं बीते दिनों एक शख्स का मेट्रो में नहाते हुए वीडियो भी सामने आया था. कड़े एक्शन के बावजूद भी मेट्रो के अंदर इस तरह की घटनाएं घट ही जाती हैं. सोशल मीडिया पर अभी फिर से मेट्रो का ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आंटी एक कपल की हरकत पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं. उन्हें दोनों का रोमांस बिल्कुल पसंद नहीं आया और सबके सामने सुनाना शुरू कर दिया. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Metro Viral News)
मेट्रो में कपल पर भड़कीं आंटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो का सीन है. मेट्रो भीड़ से खचाखच भरी हुई है. कई लोगों को सीट मिली हुई है तो कई लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच मेट्रो के गेट के पास खड़ी आंटी की नजर एक कपल पर पड़ गई. उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ और वो लड़का-लड़की को वहीं सुनाने लगीं. मालूम होता है कि कपल मेट्रो में रोमांस शुरू कर देता है और ये बात आंटी को अच्छी नहीं लगती है. वो डांटते हुए कहती है, ‘बाहर जाकर करो ये सब.’ इस दौरान आंटी और लड़की के बीच तीखी बहस भी होती नजर आ रही है. (Metro Viral News)
नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट-