Girls Dance Viral News: लड़कियों ने दिखाया ऐसा डांस, लूट ली महफ़िल, तभी टूट गया स्टेज, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...
Girls Dance Viral News: Girls showed such dance, looted the gathering, then the stage broke, what happened next...- Watch video... Girls Dance Viral News: लड़कियों ने दिखाया ऐसा डांस, लूट ली महफ़िल, तभी टूट गया स्टेज, फिर जो हुआ...- देखें विडियो...




Girls Dance Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें डांस करते हुए अचानक स्टेज ही भरभराकर गिर पड़ा. स्टेज टूटते ही सारी लड़कियां नीचे गिर गईं और प्रोग्राम में हड़कंप मच गया. मालूम होता है कि यह वीडियो किसी स्कूल या कॉलेज है और यहां कोई प्रोग्राम चल रहा है. इसी दौरान लड़कियां अपनी बारी आने पर डांस के लिए स्टेज पर जाती है लेकिन जैसे ही डांस शुरू करती है स्टेज ही गिर पड़ता है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. (Girls Dance Viral News)
डांस के दौरान गिरा स्टेज
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर गोली की स्पीड से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक तरह का ड्रेस कोड पहने 6 लड़कियों का एक ग्रुप स्टेज पर आता है. जिस गाने पर उन्हें डांस परफॉर्मेंस करना था वो प्ले कर दिया जाता है. लड़कियों गाने पर डांस करना शुरू करती है. उनके डांस को देखने प्रोग्राम में काफी भीड़ भी नजर आ रही है. कुछ देर तो सब ठीक चलता रहा. लड़कियों का डांस देखकर लग रहा था कि ट्रॉफी यहीं जीतेंगी मगर तभी डांस एकाएक धड़ाम से नीचे गिर जाता है. (Girls Dance Viral News)
देखें वीडियो:-
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 21, 2024