Viral Dancing Video: पार्टी में ऐसे नाचीं लड़कियां कि धरती पर ही जा समा गयी लड़कियां, डांस करते हुआ ये बड़ा हादसा....

Viral Dancing Video: The girls danced in the party in such a way that the girls got absorbed in the earth, this big accident while dancing.... Viral Dancing Video: पार्टी में ऐसे नाचीं लड़कियां कि धरती पर ही जा समा गयी लड़कियां, डांस करते हुआ ये बड़ा हादसा....

Viral Dancing Video: पार्टी में ऐसे नाचीं लड़कियां कि  धरती पर ही जा समा गयी लड़कियां, डांस करते हुआ ये बड़ा हादसा....
Viral Dancing Video: पार्टी में ऐसे नाचीं लड़कियां कि धरती पर ही जा समा गयी लड़कियां, डांस करते हुआ ये बड़ा हादसा....

Trending Video : 

 

नया भारत डेस्क : पार्टी में मस्ती करना और जमकर डांस करना किसे अच्छा नहीं लगता है. खासतौर पर अगर पार्टी दोस्तों की हो, तो फिर हर कोई मस्ती करता है. वहीं कोई ऐसी खबर मिली हो जिसे सुनने के बाद खुशी से कूद पड़े हों. आज हम आपके सामने एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप अगली बार कहीं पर भी खुशी से कूदने और नाचने के बारे में सोचेंगे. 

क्या है पूरी खबर?

हम क्यों आपको किसी भी जगह नाचने या कूदने से रोक रहे हैं, उसका राज इस वीडियो में है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या है? एक यूजर ने हाल ही में 10 सेकंड की अजब सी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इसमें कुछ लड़कियां एक साथ डांस करते नजर आ रही हैं लेकिन उन लड़कियों को खुद अंदाजा नहीं था कि इन 10 सेकंड में उनके साथ इतना भयानक हादसा हो सकता है.

देखे विडियो :

https://www.reddit.com/r/WTF/comments/xnruo2/im_just_not_going_to_comment/?utm_source=share&utm_medium=web2x&context=3