Dangerous Bike Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट, हाथ छोड़ कर शख्स ने चलाई बाइक, वीडियो वायरल...
Dangerous Bike Stunt: Dangerous stunts on the bike, the man left his hands and drove the bike, the video went viral... Dangerous Bike Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट, हाथ छोड़ कर शख्स ने चलाई बाइक, वीडियो वायरल...




Deadly Stunt Video:
देश के युवा ज्यादातर राज्यों में आए दिन बाइक स्टंट करते नजर आते हैं, जो अक्सर ही हादसों (Accident) का शिकार हो जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर आए दिन खतरों से खेलने वाले स्टंट के दीवानों का वीडियो सामने आता रहता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और कई यूजर्स स्ंटट कर रहे लोगों को ऐसा नहीं करने की अपील करते नजर आते हैं.
बाइक पर किया खतरनाक स्टंट
दरअसल हमारे देश में ज्यादातर युवा बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही स्ंटट करते देखे जाते हैं. जिसके फेल होने पर वह हादसे का शिकार हो सकते हैं या फिर किसी से टकराने पर वह दूसरों को भी जोखिम में डाल सकते हैं. हील ही में एक ऐसा ही खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इस वीडियो को चतुरेश तिवारी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.