Bride Groom Video:बुजुर्ग दूल्हे को मिली कम उम्र की खूबसूरत दुल्हन, देख हिल गई जनता, बोली- कौन सा व्रत रखा था बाबा...देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The elderly groom got a beautiful bride at a young age, the public was shaken to see, said - Baba had kept the fast...watch the video... Bride Groom Video:बुजुर्ग दूल्हे को मिली कम उम्र की खूबसूरत दुल्हन, देख हिल गई जनता, बोली- कौन सा व्रत रखा था बाबा...देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
शादी-ब्याह में कई बार आपने यह भी देखा होगा कि कोई बुजुर्ग शख्स कम उम्र की लड़की से शादी रचा लेता है. इस बार भी कुछ इसी तरह का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग सा दिखने वाला शख्स एक यंग लड़की से शादी रचा लेता है. कुछ देर बाद दोनों कुछ रस्में करते दिख रहे हैं. लेकिन इस दौरान दूल्हे की अजीब-अजीब हरकतें देख सोशल मीडिया यूजर्स हिल से गए हैं. वो लगातार इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं
दूल्हे से हैरान हुए नेटिजन्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद कुछ रस्मों के लिए एक साथ बैठे हुए हैं. लेकिन यहां दूल्हा काफी बुजुर्ग दिख रहा है और अजीब-अजीब हरकतें कर रहा है.
यहां देखें वीडियो: