Bride Groom Viral News : शख्स को मिली इतनी सुन्दर दुल्हन... कही ऐसी बात कि दुल्हन भी शरमा गई- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Viral News: The person got such a beautiful bride... said such a thing that even the bride was shy - watch funny video... Bride Groom Viral News : शख्स को मिली इतनी सुन्दर दुल्हन... कही ऐसी बात कि दुल्हन भी शरमा गई- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Viral News : शख्स को मिली इतनी सुन्दर दुल्हन... कही ऐसी बात कि दुल्हन भी शरमा गई- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Viral News : शख्स को मिली इतनी सुन्दर दुल्हन... कही ऐसी बात कि दुल्हन भी शरमा गई- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम भावुक हो जाते हैं तो कई बार हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है, मगर इसमें जो कुछ नजर आता बहुत फनी है. वीडियो नेटिजन भी खूब पसंद कर रहे हैं और ये अभी तक हजारों की तादाद में लाइक व्यूज बटोर चुका है. (Bride Groom Viral New)

खुश हो गया दूल्हा

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं. दुल्हन भी दूल्हे के साथ मायके पहुंच चुकी हैं. दोनों दरवाजे पर खड़े हैं. इसमें दुल्हन की खूबसूरती देखते ही बनती है. सेहरा बांधे दूल्हा भी पास में खड़ा है. कुछ सेकंड ठहरकर दूल्हा चेहरे से सेहरा हटाता है तो उसकी खुशी देखते ही बनती है. गोरी और खूबसूरत दुल्हन मिलने पर वो ऐसी बात कहता है कि कोई हंसी नहीं रोक पाता. (Bride Groom Viral New)

दुल्हन के बारे में दूल्हा कहता है, ‘प्योर ब्यूटी. विद मेकअप. हम खर्चा करके लाए हैं. शादी कराएंगे उड़ाएंगे पैसा.’ दूल्हा आगे कहता है कि वो बीवी बिहार से लाया है गोरी नारी. मगर खुद काला रह गया. दूल्हे की ऐसी बातें सुनकर आसपास खड़े सभी लोग खूब हंसते हैं. (Bride Groom Viral New)

यहां देखिए मजेदार वीडियो-