Viral Video: सड़क किनारे फिसला पैर, तो गहरे गटर में जा गिरा बुजुर्ग, फिर जो हुआ, उसे देख सभी के उड़ गये होश - देखे विडियो...
Viral Video: Foot slipped on the side of the road, then the elderly fell into the deep gutter, then everyone's senses were blown away after seeing what happened - Watch the video...




Shocking Viral Video:
एक बुजुर्ग सड़क किनारे गटर में गिरकर बह जाता है. इस हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन ये वीडियो हर किसी के लिए एक सबक की तरह है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग सड़क किनारे गटर में गिरकर बह जाता है. इस हादसे में शख्स की जान तो बच गई, लेकिन ये वीडियो हर किसी के लिए एक सबक की तरह है.
बुजुर्ग को गटर में गिरते देख पास खड़े लोग फौरन मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. लेकिन गटर में पानी का बहाव इतना तेज था कि बुजुर्ग सेकंडों में बह जाता है. गनीमत रही कि आगे वाले लोग सतर्क हो जाते हैं और गटर के दूसरे खुले हिस्से से बुजुर्ग को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं.
यहां देखिए गटर में बहे बुजुर्ग का वीडियो