Class Viral News : क्लास में बैठी लड़की पर गिरने वाला था पंखा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख आप भी सोंच में पड़ जायेंगे, देखें विडियो...
Class Viral News: The fan was about to fall on the girl sitting in the class, but something like this happened, you too will be left wondering after seeing the scene, watch the video... Class Viral News : क्लास में बैठी लड़की पर गिरने वाला था पंखा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख आप भी सोंच में पड़ जायेंगे, देखें विडियो...




Class Ka Video:
नया भारत डेस्क : किसके साथ कब और कहां अनहोनी घट जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. सोशल मीडिया पर फिलहाल इसी तरह का एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. नजारा एक क्लास रूम का दिखाई पड़ता है. छात्र परीक्षा देने में व्यस्त हैं, तभी एक छात्रा के साथ ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देख पूरी क्लास एक पल के लिए सहम जाती है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Class Viral News)
छात्रा के ऊपर गिरता पंखा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में सभी परीक्षा दे रहे हैं. तभी एक छात्रा का पेपर पूरा हो जाता है और वो उसे जमा करने के लिए उठती है. छात्रा जहां बैठी हुई थी ठीक उसके ऊपर एक पंखा भी लगा हुआ था. पहले तो सब कुछ सही दिखाई दिया लेकिन वो जैसे ही पेपर जमा करने उठी पंखा उखड़कर मेज पर जा गिरा. छात्रा अगर थोड़ी भी देर और मेज पर बैठी रहती तो उसके साथ अनहोनी घट जाती. मगर कैमरे में जो कैद हुआ उसे चमत्कार ही कहेंगे. (Class Viral News)
यहां देखिए वीडियो-