Funny Video: बाल्टी के साथ बाजार में स्टंट कर रहा था लड़का, बम के फटने पर हुआ ऐसा बवाल...वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी...देखें ये वीडियो...
Funny Video: Boy was doing stunts in the market with bucket, such a ruckus happened when the bomb exploded... Funny Video: बाल्टी के साथ बाजार में स्टंट कर रहा था लड़का, बम के फटने पर हुआ ऐसा बवाल...वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी...देखें ये वीडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के जमाने में हर रोज सैकड़ों हजारों वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए जाते हैं.सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि लोग सड़क पर बम-पटाखे फोड़ रहे हैं. एक लड़का भी वहीं पास में खड़ा नजर आ रहा है और उसके दिमाग में बम फोड़ने का ऐसा आइडिया आया कि देखकर आप भी हिल जाएंगे. दरअसल लड़के ने बाल्टी के नीचे सुतली बम और उसके ऊपर खुद बैठने का प्लान बनाया. इसमें एक शख्स ने सुतली बम जलाया और तुरंत उल्टी बाल्टी के नीचे रख दिया. इधर पास खड़ा लड़का भी तुरंत बाल्टी के ऊपर जा बैठा. मगर जैसे ही बम फटा लड़के ऐसा झटका लगा लड़का तुरंत उठ खड़ा हुआ. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
यहां देखें लड़के का वीडियो :