CG- प्राचार्य और शिक्षकों को नोटिस: प्राचार्य का 2 इंक्रीमेंट रूका, कलेक्टर के इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षक, एक प्राचार्य एवं दो शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी.....

Principal 2 increment stopped, teachers found missing in collector inspection, show-cause notice issued to one principal and two teachers बेमेतरा। कलेक्टर बेमेतरा जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जनपद पंचायत बेमेतरा एवं साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने देवरबीजा में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास कलेक्टर द्वारा किया गया। कक्षा के बच्चों से उनके पाठ्यपुस्तक संबंधी विभिन्न प्रश्नोत्तरी पूछा जाकर उनके ज्ञान का स्तर का अवलोकन किया गया, साथ ही स्कूल प्राध्यापकों से भी विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल से गैरहाजिर दो शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी एवं बी राजम्मा को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य विरेन्द्र देवांगन का दो इंक्रिमेंट (वार्षिक वेतन वृद्धि) रोकने के निर्देश डीईओ को दिए। 

CG- प्राचार्य और शिक्षकों को नोटिस: प्राचार्य का 2 इंक्रीमेंट रूका, कलेक्टर के इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षक, एक प्राचार्य एवं दो शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी.....
CG- प्राचार्य और शिक्षकों को नोटिस: प्राचार्य का 2 इंक्रीमेंट रूका, कलेक्टर के इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षक, एक प्राचार्य एवं दो शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी.....

Principal 2 increment stopped, teachers found missing in collector inspection, show-cause notice issued to one principal and two teachers

 

बेमेतरा। कलेक्टर बेमेतरा जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जनपद पंचायत बेमेतरा एवं साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने देवरबीजा में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास कलेक्टर द्वारा किया गया। कक्षा के बच्चों से उनके पाठ्यपुस्तक संबंधी विभिन्न प्रश्नोत्तरी पूछा जाकर उनके ज्ञान का स्तर का अवलोकन किया गया, साथ ही स्कूल प्राध्यापकों से भी विभिन्न पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल से गैरहाजिर दो शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी एवं बी राजम्मा को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी प्राचार्य विरेन्द्र देवांगन का दो इंक्रिमेंट (वार्षिक वेतन वृद्धि) रोकने के निर्देश डीईओ को दिए। 

 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केन्द्र कन्तेली, डूंडा देवरबीजा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधीश ने खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, जनरेटर, फड़ चबुतरा, पेयजल, बिजली, डनेज सिस्टम, तिरपाल, नमी मापक यंत्र, सही तौल बाट, पार्किंग व्यवस्था आदि की जानकारी ली इसके अलावा उन्होने छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण कर उसके आउटपुट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। 

 

इस दौरान ग्रामीणों एवं किसानों से भी उसके आउटपुट के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात ग्राम पंचायत घोटवानी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान लीना कमलेश मंडावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा, क्रांति धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी साजा, संदीप वारे कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।