Crocodile Attack: खाना खिलाने गया था शख्स, क्रूर जानवर ने अचानक कर दिया हमला, फिर हुआ कुछ ऐस जिसे देख सब हो गये हैरन...
Crocodile Attack: The man had gone to feed, the cruel animal suddenly attacked, then some ace happened which everyone was surprised to see... Crocodile Attack: खाना खिलाने गया था शख्स, क्रूर जानवर ने अचानक कर दिया हमला, फिर हुआ कुछ ऐस जिसे देख सब हो गये हैरन...




Social Media Viral Video :
नया भारत डेस्क : पानी में मगरमच्छ काफी क्रूर शिकारी होता है. अगर कोई जानवर या इंसान इसके ताकतवर जबड़े में फंस जाए तो उसका जिंदा बच निकलना बहुत ही मुश्किल है. यह घटना दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु नटाल प्रांत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना तब हुई जब हैंडलर कई सारे मगरमच्छों के साथ लाइव शो करने ही जा रहा था. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी हुई थी. इस दौरान हैंडलर एक बड़े भारी मगरमच्छ के ऊपर जाकर बैठता है. वह इसकी खूबियों के बारे में बताने ही जा रहा था तभी पीछे से एक मगरमच्छ ने उसको खदेड़ लिया.
देखे वीडियो :