Was Threatening to Attack People : चाकू से डरा रहे शख्स पर पुलिस ने चलाई गोली, लोगों पर हमले की दे रहा था धमकी, फिर हुआ कुछ ऐसा...- देखें वीडियो...
Was Threatening to Attack People: Police fired at a person who was threatening with a knife, was threatening to attack people, then something like this happened...- Watch video... Was Threatening to Attack People : चाकू से डरा रहे शख्स पर पुलिस ने चलाई गोली, लोगों पर हमले की दे रहा था धमकी, फिर हुआ कुछ ऐसा...- देखें वीडियो...




Was Threatening to Attack People :
नया भारत डेस्क : कर्नाटक पुलिस ने इस दौरान चाकू से हमला करने वाले उपद्रवी के पैर में गोली भी मारी. उपद्रवी, फजल भगावान, कलबुरगी शहर के बाजार क्षेत्र में चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस पर फजल ने हमला कर दिया, जो लोगों की तरफ खतरनाक तरीके से चाकू लहरा रहा था. (Was Threatening to Attack People)
चाकू वाले शख्स को पुलिस ने घेरा
पुलिस ने उसे बार-बार हथियार छोड़कर सरेंडर करने की चेतावनी दी. फजल ने चेतावनियों को नहीं सुना और एक घंटे से अधिक समय तक जनता के बीच तमाशा बनाता रहा. अंत में, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उसके पैर में दो बार गोली मारी. उसके गिरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Was Threatening to Attack People)
यहां देखें वीडियो:-