Viral Video: बाइक पर दिखा रहा था स्टंट…गिरा और चेहरे के बल घसीटता चला गया लड़का, नजारा देख सहम गये लोग, देखे ये दर्दनाक विडियो...
The boy was showing stunts on the bike... the boy fell and dragged on his face, people were shocked to see the sight, watch this painful video... Viral Video: बाइक पर दिखा रहा था स्टंट…गिरा और चेहरे के बल घसीटता चला गया लड़का, नजारा देख सहम गये लोग, देखे ये दर्दनाक विडियो...




Social Media Viral video :
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वो शख्स बाइक के साथ स्टंट (Bike Stunt Video) करते हुए देखेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग स्टंट करने से पहले कई बार सोचेंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. चलिए अब वीडियो में क्या हुआ है उस बारे में भी जान लीजिए. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को नीले और काले रंग की बाइक के साथ स्टंट करते देखेंगे. ये स्टंटबाज कोशिश करता है कि बाइक को आगे के टायर के बल पर सीधा खड़ा कर दिया जाए. ऐसा होता भी है, लेकिन बाइक के सीधा हो जाने के बाद स्टंटबाज उसे बैलेंस नहीं कर पाता और फिर...
यहां देखें वीडियो: