Monkey Viral News: फ़ोन के बदले रिश्वत मांगने लगा बंदर, फिर जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखे विडियो...

Monkey Viral News: Monkey started asking for bribe in exchange of phone, then you will be shocked to see what happened - watch video... Monkey Viral News: फ़ोन के बदले रिश्वत मांगने लगा बंदर, फिर जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखे विडियो...

Monkey Viral News: फ़ोन के बदले रिश्वत मांगने लगा बंदर, फिर जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखे विडियो...
Monkey Viral News: फ़ोन के बदले रिश्वत मांगने लगा बंदर, फिर जो हुआ नज़ारा देख हिल जायेंगे आप- देखे विडियो...

Bandar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : बंदरों को उनकी शरारतों के लिए खास तौर पर जाना जाता है. उनका जब मन चाहे वो शरारत पर उतर जाते हैं. कभी किसी को थप्पड़ मारकर भाग जाते हैं तो कभी टूरस्टों का खाना उड़ा लेते हैं. इतनी ही नहीं बंदर को कीमती चीजें भी छीनते हुए देखा जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर किसी के भी होश फाख्ता हो सकते हैं. (Monkey Viral News)

बंदर ने मांगी रिश्वत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी टूरिस्ट स्पॉट पर बंदर दीवार पर बैठा हुआ है. वहां सैलानियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. बंदर आने-जाने वाला टूरिस्टों पर नजर बनाया हुआ है. अचानक से हाथ बढ़ाकर एक महिला का कीमती फोन छीन लेता है. बंदर की हरकत पर महिला बिल्कुल घबरा जाती है. बंदर उसे बार-बार फोन फेंक देने के धमकी देना शुरू कर देता है. महिला उसे मनाने के लिए कुछ खाने का सामान ऑफर करती है मगर फिर भी बंदर नहीं मानता है. अब महिला को बिल्कुल भी समझ नहीं आता कि वो अपना फोन लेने के लिए क्या करे. (Monkey Viral News)

फल लेकर ही छोड़ा फोन

अंत में उसे कोई सुझाव देता है कि बैग में रखे हुए फल उसे ऑफर करें. महिला शख्स की बात मान लेती है और बंदर को फल दिखाने लगती है. जैसे ही उसे दो फल मिलते हैं वो महिला का फोन लौटा देता है. फोन वापस मिलने के बाद महिला राहत की सांस लेती है. बंदर ने जिस तरह की हरकत की वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें बंदर किसी बंदे का चश्मा छीनकर भाग निकला था. खाने का सामान मिलने के बाद ही उसने चश्मा लौटाया था. (Monkey Viral News)

यहां देखिए वीडियो-