Comedy Viral News : पहले 200 दिया तो मिले 400, 600 दिया तो 1200, लेकिन अगले ही पल जो हुआ...- देखे विडियो...
Comedy Viral News: First gave 200, got 400, gave 600, got 1200, but what happened in the next moment...- Watch video... Comedy Viral News : पहले 200 दिया तो मिले 400, 600 दिया तो 1200, लेकिन अगले ही पल जो हुआ...- देखे विडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, यहां कब कौन सा वीडियो छा जाए कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर शादी-व्याह से लेकर हंसने-हंसाने वाले तक वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. कभी-कभार होश उड़ा देने वाले वीडियो भी देखने को मिलते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो ये दिखा रहा है कि ज्यादा लालच के चक्कर में कैसे सब कुछ लुट जाता है. फ्रेम में जो कुछ कैद हुआ वो वाकई में किसी को भी चौंका और हंसा दोनों सकता है. (Comedy Viral News)
एक का डबल बनाने लगा बंदा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सभी देख सकते हैं कि कैसे एक बंदा दुकान के पास बैठ जाता है. दुकान का शटर नीचे से थोड़ा खुला रहता है. शख्स ड्रिक की बोतल को अंदर कर देता है. बदले में उसे दो बोतल ड्रिक्स की मिल जाती है. कुछ देर बाद शख्स कुछ नोट अंदर कर देता है बदले में फिर उसे डबल मिल जाता है. शख्स कुछ और पैसे अंदर डाल देता है. उसे फिर से उसका डबल मिल जाता है. ये नजारा देख वो चौंक जाता है. उसके मन में और लालच समा जाता है. वो चाहता है कि सब कुछ देकर एक बार में ही डबल करा लिया जाए. यहीं सोचकर शख्स सब कुछ अंदर कर देता है. (Comedy Viral News)
यहां देखें वीडियो-